कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले में कुछ बदमाशों ने टीएमसी (TMC) के युवा नेता मोहरम शेख (Mohram Sheikh) की हत्या कर दी है. मामला बीती देर रात का है जब शेख पार्टी दफ्तर से घर लौट रहे थे.
‘गुंडों ने बरसाई गोलियां’
इस मामले को लेकर अब राजधानी कोलकाता (Kolkata) में भी बवाल मचा है. दरअसल शेख को कुछ हत्याआरोपियों ने रोका और उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. शेख को बेहद करीब से निशाना बनाया गया. उन पर जब कई राउंड गोलियां चलीं तो आसपास का इलाका थर्रा उठा.
CCTV में कैद हुई वारदात
ये वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में दिख रहा है कि शेख के घर के नजदीक एक शख्स खड़ा है तभी एक ऑटो अचानक रुकता है. फिर अचानक वहां फायरिंग शुरू हो जाती है जिसके फौरन बाद हमलावर फरार हो जाते हैं.
कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने से रोकने के मामले में विधायक के पत्र पर विवाद
कोलकाता में मौत
इसके बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ युवा नेता को कैनिंग अस्पताल भेजा. हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 2 बजे शेख ने दम तोड़ दिया. इसके बाद कुछ इलाकों में तनाव देखने को मिल रहा है. मामले को लेकर राजनीति पर शुरू हो गई है. टीएमसी इस हत्याकांड के पीछे बीजेपी (BJP) का हाथ बता रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि यह टीएमसी (TMC) के आपसी झगड़े का नतीजा है.