बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी किताब ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई राज साझा किए हैं। इस किताब में नीना गुप्ता ने अपने दोस्त और अभिनेता सतीश कौशिक के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। ऑटोबायोग्राफी में नीना ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। अभिनेत्री ने बताया था कि सतीश ने तब कहा था कि अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो शादी के बाद वह यह कह सकेंगी कि यह सतीश कौशिक का बच्चा है। हालांकि नीना ने सतीश के ऑफर को ठुकरा दिया था।

नीना गुप्ता के इस खुलासे पर सतीश कौशिक ने दिया जवाब
अब एक इंटरव्यू के दौरान सतीश ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि मैं नीना के अकेलेपन को लेकर चिंतित था। यह ऑफर मेरी दोस्त के लिए जरूरत के वक्त हंसी-मजाक, चिंता, सम्मान और सपोर्ट का एक मिलाजुला रूप था। वो मेरी आज भी अच्छी दोस्त हैं और एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं।
सतीश ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘जैसा कि किताब में लिखा है कि मैंने नीना को शादी के लिए प्रपोज किया। मैंने तब उससे कहा था ‘मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है?’ इसके बाद नीना की आंखों में आंसू आ गए थे। उस दिन से हमारी दोस्ती और मजबूत होती गई। मैं खुश हूं कि उसने एक ऐक्टर के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है। वह हमारे समाज में एक मजबूत औरत के तौर पर पहचानी जाती हैं। नीना के पति विवेक मेहरा भी मेरे अच्छे दोस्त हैं।’

इसके पहले नीना गुप्ता की मां की आत्महत्या की कोशिश करने की बात सामने आई थी। अभिनेत्री ने बताया था कि, ‘मेरे पिता में इतना साहस था कि मेरी मां जिनसे वह प्यार करते थे उनसे शादी करें। इसके अलावा वह एक अच्छे बेटे भी थे। इस कारण उनके पिता ने जब अपने ही समाज की औरत से शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने मना नहीं किया।’
अभिनेत्री लिखती हैं, ‘पिता से मिले उस धोखे की वजह से मेरी मां पूरी तरह से टूट गई थी। उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की नाकाम कोशिश भी की थी। मुझे काफी वक्त बाद समझ आया कि मेरे पिता खाना खाने के बाद कहा जाते हैं। वह सुबह नाश्ते के लिए नहीं आते थे। कपड़े बदलने के बाद दफ्तर चले जाते थे। हम उनकी दूसरी वाइफ को सीमा आंटी कहा करते थे।’
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को सता रहा है अपनी जान का खतरा, एक्टर ने बयां किया डर का आलम
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता को आखिरी बार फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में देखा गया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें अभिनेत्री ने 90 साल की बूढ़ी औरत का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता जल्द ही ’83’, ‘डायल 100’ और ‘ग्वालियर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine