सरदार पटेल ने बगैर किसी खूनी क्रांति के 565 रियासतों का भारत में विलय कराया : आशीष पटेल

आधुनिक भारत के निर्माता एवं अखंड भारत के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर अपना दल एस के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने बगैर किसी युद्ध के अपनी कुशल रणनीति के जरिए 565 रियासतों का भारत में विलय कराकर अखंड भारत का निर्माण किया। सरदार पटेल का जीवन हम सबके लिए प्रेरणापुंज है। देश का उपप्रधानमंत्री रहने के बावजूद सरदार पटेल ने एक तपस्वी की तरह जीवनयापन किया। उनका सादगीपूर्ण जीवन हम सभी को एक संदेश देता है।

इस अवसर पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि बगैर किसी युद्ध के अखंड भारत का निर्माण करना सरदार पटेल जैसा महान तपस्वी ही कर सकता है। सरदार पटेल जी सही मायने में आधुनिक भारत के शिल्पी थे।

महापौर सम्मेलन में आये मेयर बाबा विश्वनाथ के दरबार जायेंगे, देखेंगे गंगा आरती

पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, जौनपुर की मड़ियाहूं से विधायक डॉ.लीना तिवारी, प्रतापगढ़ सदर से विधायक राजकुमार पाल, सोनभद्र के दुद्धी से विधायक हरिराम चेरो, सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ से विधायक चौधरी अमर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद गंगवार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, सामाजिक व्यक्ति पवन तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।