लखनऊ। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम-यूपी-यूके) ने संतोष कुमार सिंह को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्ति किया है। सोमवार इस आशय का एक आधिकारिक पत्र जारी कर एसोचैम-यूपी/यूके के सीईओ आरके शरण ने बताया कि श्री सिंह राजधानी लखनऊ से प्रकाशित विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के एडिटोरियल टीम के हिस्सा रहे हैं। मीडिया की स्टीम लाइन में उनका बीते 17 साल का अनुभव है।

मीडिया सलाहकार के रूप में श्री सिंह के दायित्व निर्वहन करने से एसोचैम की मीडिया जगत में सहभागिता बढ़ेगी। एसोचैम यूपी-यूके के प्रेसिडेंट एलके झुनझुनवाला, वाइस प्रेसिडेंट विनायक नाथ शैलेंद्र जैन विवेक जैन, विनीत गुप्ता ने एसोचैम यूपी-यूके की ओर से उन्हें बधाई दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine