उत्तर प्रदेश में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है। इसी चुनावी सरगर्मियों के बीच में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं। मिली जानकारी एक अनुसार, शनिवार को संजय सिंह ने जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ऑफिस में अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। आप का कहना है कि संजय सिंह अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देने गए हैं। अखिलेश यादव और संजय सिंह के बीच में बैठक जारी है।
अखिलेश यादव और संजय सिंह की बैठक को लेकर बढ़ गई सियासी सरगर्मी
संजय सिंह द्वारा अखिलेश यादव के दर पर पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में कयासों के बाजार काफी गर्म हो गए हैं। इस मुलाक़ात को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश यादव पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। ऐसे में संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच की यह बैठक को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
अखिलेश यादव के साथ-साथ संजय सिंह भी लगातार सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। अभी बीते दिनों किसान आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। हाल ही में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि चुनाव आते ही अम्बेडकर जी और राष्ट्रपति जी दोनों बीजेपी को याद आ गए लेकिन श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास में राष्ट्रपति जी क्यों नहीं याद आये?
यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री ने अपनाया बगावती तेवर, खतरे में नजर आ रही सीएम नीतीश की कुर्सी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आज मतदान है। यूपी में पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 75 सीटें है, जिनमें 53 सीटों पर वोटिंग है। 22 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ, जिसमें 21 सीट बीजेपी के कब्जे में आया। वहीं, पंचायत चुनाव में झंडा गाड़ने वाली समाजवादी पार्टी के पक्ष में सिर्फ इटावा की सीट आई। मायावती की पार्टी बीएसपी पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से दूर है। इस चुनाव को सूबे में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।