कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत में एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन में फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

संजय राउत ने मोदी सरकार पर किया यह ट्वीट
संजय राउत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार आंदोलन में अब तक फूट नहीं डाल सकी है, उन्हें (किसानों) कभी खालिस्तानी, कभी पाकिस्तानी कहेंगे। वो किसान हैं और उन्हें पूरे देश का समर्थन है।
इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने लोकसभा में तीनों कृषि कानूनों का कभी समर्थन नहीं किया और बीजेपी गलत आरोप लगा रही है।
आपको बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली के कई सीमाओं पर एकत्रित हैं। किसानों का यह आंदोलन पिछले 17 दिनों से चल रहा है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों के किसान हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश भागने की फिराक में था पीएफआई नेता, ईडी ने कसा शिकंजा
इसी बीच यूपी के किसान नेता डुंगर सिंह ने कहा कि हम आलू, गन्ना, अनाज, सब्जियां और दूध सहित अपनी सभी उपज का एमएसपी चाहते हैं। हम लिखित रूप में यह गारंटी नहीं चाहते हैं लेकिन हम एमएसपी के लिए एक कानून चाहते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine