अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल को छोड़ कर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सना खान’ ने ‘मौलाना मुफ्ती अनस’ से निकाह करके सबको चौंका दिया है। आपको बात दें कि ये वही सना खान है जो बिग बॉस में सलमान खान की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट रहीं।

पूर्व अभिनेत्री ‘सना खान’ ने ‘मौलाना मुफ्ती अनस’ से शरियत के हिसाब से बिलकुल सादा तरीके से निकाह करके सबको हैरान कर के रख दिया है। इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी ग्लैमरस लाइफ को कुछ महीनों पहले ही अलविदा कहा था।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना खान अब मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह करने के बाद इस्लामिक तौर तरीकों से अपना जीवन यापन करेंगी, बताया जाता है कि अभिनेत्री सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुराने सारे फोटो डिलीट कर दिए, उनके अकाउंट पर सिर्फ वही फोटो है जिनमें वह हिजाब में दिख रही हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की निकाह की रस्म के बाद वह केक काटती नजर आ रही हैं, वहीँ मौलाना मुफ्ती अनस वीडियो में सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि सना खान ने जिन मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी की है, वह गुजरात के रहने वाले हैं। बीते दिनों भी सारा खान काफी चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री उसको छोड़ने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी ईशान-तब्बू की वेब सीरीज, इस किसिंग सीन पर मचा बवाल
अभिनेत्री सना खान ने अपनी बाकी की जिंदगी इस्लाम और दीनी मजहब के रास्ते पर चलने की ख्वाहिश भी जताई थी। उनके इस फैसले पर भी सोशल मीडिया में इनके काफी चर्चे हुए थे।
निकाह की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद ‘सना खान’ और मौलाना मुफ़्ती अनस को लोग शादी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine