‘अतीक अहमद की तरह मेरे ऊपर भी हो सकता है हमला’, समीर वानखेड़े ने किया धमकी मिलने का दावा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर सीबीआई के रडार पर हैं। इसी बीच समीर वानखेड़े ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके ऊपर भी उत्तर प्रदेश के माफिया नेता अतीक अहमद की तरह जानलेवा हमला हो सकता है।

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ”मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले 04 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैं इसके बारे में आज (22 मई) मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।”

लोकमत मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े ने कहा है, ”मेरे ऊपर भी अतीक अहमद की तरह हमला हो सकता है। मेरे साथ सुरक्षा संबंधी समस्या है। इसलिए मैं मुंबई पुलिस से सिक्योरिटी मांगने वाला हूं। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर मुझे और मेरी पत्नी को लगातार धमकियां मिल रही हैं।”

बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी थी। समीर वानखेड़े ने कहा, ”मैं सीबीआई जांच में सहयोग कर रहा हूं। मैं अपनी सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस को पत्र लिखने जा रहा हूं। मुझे सही सुरक्षा नहीं दी जा रही है। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। मुझे नहीं पता कि जब अदालत स्थगित हुई तो यह मामला कैसे उठा।”

यह भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक के बयान से मची खलबली- ‘2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया, जांच हुई होती तो राजनाथ सिंह को…’

सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीबीआई ने रविवार 21 मई को समीर वानखेड़े से करीब 3 घंटे की पूछताछ की। समीर वानखेड़े ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ मैसेज के जरिए हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...