मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही गोरखपुर में हुंकार भरी कि मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं, इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर #मैं_भी_भगवाधारी ट्रेंड करने लगा। इससे यह साफ है कि योगी को कितना समर्थन मिल रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया मंच रविवार को ”मैं भी भगवाधारी के रंग” में पूरी तरह रंग गए। डिंपल यादव द्वारा भगवा को जंग कहे जाने पर योगी ने जनसभा से कहा था कि “हां, मैं भगवाधारी हूँ” जिसके बाद समर्थकों ने ट्विटर पर #मैं_भी_भगवाधारी ट्रेंड चलाया। यह ट्रेंड पूरे भारत में नंबर-एक ट्रेंड कर रहा था। इसे 415 मिलियन इंप्रेशन मिले। यही नहीं, इस हैशटैग से किये गए ट्वीट की पहुंच करीब 58 मिलियन से अधिक लोगों तक रही।
सपा की सरकार बनी तो सबको मिलेगा सम्मान : अखिलेश
दरअसल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को जंग से जोड़कर उनके खिलाफ दिए गए बयान पर रविवार को जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान है। मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं। योगी के इस हुंकार को जनसभा में प्रचुर जनसमर्थन मिला और भीड़ से समवेत आवाज गूंजी कि हम भी भगवाधारी हैं। जनसभा में काफी देर तक “मैं भी भगवाधारी”, “हम भी भगवाधारी” का नारा गूंजता रहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी यही नारा गूंजता रहा।