पाकिस्तान से जुड़ा संभल हिंसा का कनेक्शन, जांच में हुआ चौंकाने का वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले की जांच के दौरान ऐसे सबूत प्राप्त हुए, जिसको देखकर पुलिस टीम के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, संभल हिंसा मामले की जांच के दौरान संभल हिंसा के पाकिस्तान से संबंध होने के सबूत प्राप्त हुए है। दरअसल, यहां से फोरेंसिक टीम और पुलिस दल को पाकिस्तान से बना खाली कारतूस प्राप्त हुए है। इसके अलावा पुलिस को यूएसए मेड कारतूस भी मिले हैं।

नाली में पड़ा मिला पाकिस्तान में बना कारतूस

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और फोरेंसिक टीम हटना स्थल का मुआयना कर रह थे, तभी उन्हें वहां नालियों में छह कारतूस बरामद हुए। इनमें से एक पाकिस्तान में बना था, जबकि दूसरा अमेरिका में बना था।

इस बारे में जानकारी देते झुए एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को फोरेंसिक टीम कोट गर्वी इलाके में पहुंची, जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हुई थी। टीम को नालियों में छह कारतूस मिले। इनमें से एक खाली कारतूस पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री में बना था। बरामदगी के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मौके पर पहुंच गईं।

मुरादाबाद के डिवीजनल कमिश्नर ने दी जानकारी

कारतूसों की बरामदगी और हिंसा के साथ पाकिस्तान के कनेक्शन की संभावना की पुष्टि करते हुए, मुरादाबाद के डिवीजनल कमिश्नर अंजनेया सिंह ने एक समाचार पत्र से बताया कि कारतूसों में से एक पर पीओएफ (अर्थात पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री) लिखा हुआ था। यह 9 एमएम का कारतूस है, और गोली चलाई गई थी। संदेह है कि यह पाकिस्तान में बना है। एफएल विद टू स्टार वाला एक और 9 एमएम का कारतूस संभवतः यूएसए में बना है।

इसके अलावा, दो 12-बोर और दो 32-बोर के खोल मिले हैं। पुलिस टीम अभी भी मेटल डिटेक्टरों का उपयोग करके तलाशी अभियान चला रही है। हम अभियान में नगर निगम की मदद ले रहे हैं।

संभल हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी गठित

संभल के एसपी ने बताया कि संभल हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी गठित की गई थीं। जांच अधिकारियों में से एक ने नगर निगम के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया और एक पाकिस्तान निर्मित और एक अमेरिका निर्मित कारतूस के साथ ही चार अन्य कारतूस बरामद किए।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सभी अटकलों पर लगा पूर्ण विराम, बीजेपी ने किया अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान