सलमान खान को हुआ लवेरिया, तो सनी लियोनी ने डॉक्टर बन कर दिया सबका इलाज

सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। शो के वीकेंड के वार में बेबी डॉल सनी लियोनी की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। बॉलीवुड की बेबी डॉल के आने से ‘बिग बॉस 14’ के घर का माहौल पूरी तरह से बदलने वाला है। आने वाले इस एपिसोड में सनी घरवालों और बॉलीवुड के दबंग खान के जमकर मस्ती करती नजर आ रही है। इस दौरान सनी लियोनी डॉक्टर बनकर सबका इलाज भी करने वाली हैं। इतना ही नहीं सनी लियोनी को डॉक्टर के रूप में देखकर तो सलमान भी बिमार पड़ जाएंगे।

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत ‘बिग बॉस 14’ का लेटेस्ट प्रोमो है। ‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में सलमान खान, सनी लियोनी के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सनी लियोनी, सलमान खान से पूछ रही हैं कि आपको क्या बीमारी है। ये सुनकर सलमान खान कहते है कि मुझे लवेरिया नाम की बीमारी हो गई है। जैसे ही मैंने तुमको देखा मुझे तुमसे प्यार हो गया।

ये बात सुनते ही सनी लियोनी मुस्कुरा देती हैं। सलमान खान की बिमारी जानने के बाद सनी लियोनी उनको लवेरिया का इलाज भी बताती हैं। सनी लियोनी बताती हैं कि गहरी गहरी सांस लेने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। सनी लियोनी की ये बातें सुनकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक ही  पाते हैं। जिसके बाद सनी लियोनी और सलमान खान दोनों ही हंसने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना ने शाहीन बाग और जेएनयू को लेकर दिया बड़ा बयान, लगाये कई गंभीर आरोप

सलमान खान के अलावा सनी लियोनी घर के बाकी सदस्यों की भी बिमारी का इलाज करने वाले हैं। सनी लियोनी के पास आने के बाद एजाज खान को भी इस बात का एहसास होगा कि वो दिल के मरीज बन बैठे हैं। जिसके बाद एजाज खान इस बात का ऐलान कर देंगे कि वो पवित्रा पुनिया से प्यार करते हैं। वहीं एली गोनी भी सनी लियोनी के सामने अपने दिल की बात बताएंगे। एली गोनी कहेंगे कि जैस्मिन भसीन के आने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...