देश में कोरोना से बढ़ते मौतों के आंकड़े और वायरस की चपेट में आते लाखों लोगों की संख्याओं ने लोगों का दिल दहलाकर रख दिया है। एक तरफ जहां देश दवाईयों से लेकर खाने पीने की किल्लतों से जूझ रहा है, तो वहीं फिर से आम लोगों के साथ ही सेलेब्स भी लोगों की मदद के लिए उतर आए हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान भी सामने आ गए हैं।
देश में चल रहे कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में सलमान खान अहम भूमिका निभा रहे हैं। खान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजवाया है। ये सब सलमान की टीम के साथ ख़ुद भाईजान की निगरानी में हो रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भेजे जा रहे खाने को सलमान ख़ान खुद टेस्ट कर रहे हैं उसके बाद वो खाना आगे भेजा जा रहा है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिछली बार भी सलमान ने बढ़ाया था मदद का हाथ
बता दें कि बीते साल सलमान खान ने लॉकडाउन के समय में गरीबों और जरूरमंदों को खाने से लेकर अन्य जरूरी समान मुहैया करवाने में मदद की थी। अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फिर से दिग्गज अभिनेता ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने का फैसला किया है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में आप सलमन खान को देख सकते हैं। इस वीडियो में खुद खाना चख कर देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने किस तरह से पैकिंग की गई है ये भी देखा। सलमान ने गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए खाना चखने के बाद तुरंत मास्क पहना। वहीं तैयारी कर रही पूरी टीम भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करती नजर आई।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की मालदीव एंट्री पर लगी रोक, नहीं जा पाएंगे छुट्टियां मनाने…
युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्विटर पर एक्टर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खान रेस्तरां में दिख रहे हैं। इस ट्वीट में कनल ने लिखा, ‘एक बड़ी टीम। वहां (परिसर) पहुंचने के लिए सलमान खान का शुक्रिया कैसे अदा करूं। वह जब खाने की व्यवस्था देखने के लिए अचानक आ जाएं, तो आप इससे अधिक और क्या मांग सकते हैं।’ कनल ने ट्वीट करके बताया कि खान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के 5,000 पैकेट भेजे हैं।