बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। सैफ की यह फिल्म रिलीज़ होने के पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ गई है। दरअसल यूपी के जौनपुर जिले में एक वकील ने फिल्म के निर्माता और अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें कुछ दिन पहले सैफ अली खान के द्वारा दिए गए विवादित बयान को आधार बनाया गया है।
बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में है। इस मामले पर कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर को तय की है। यह याचिका सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने एडवोकेट उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत जौनपुर में दायर की है। दायर याचिका के मुताबिक, याचिकाकर्ता , हिमांशु श्रीवास्तव ‘सनातन धर्म’ में अपनी गहरी आस्था रखते हैं। याचिकाकर्ता ने लिखा है कि 6 दिसंबर को सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन की नाक काटी थी, ऐसे में रावण ने सीता का अपहरण किया तो यह ठीक था।’ इस बयान से वो बहुत आहत हुए हैं।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच भाजपा सांसद सनी देओल को केंद्र सरकार से मिली Y केटेगरी सुरक्षा
हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि सैफ का ये बयान ‘आस्था’ और ‘सनातन धर्म में विश्वास’ के प्रति एक नकारात्मक भावना को दर्शाता है और धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि विनोद श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह और विवेक तिवारी जैसे गवाहों ने भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सैफ का ये इंटरव्यू देखा और सुना है। उनकी भी धार्मिक भावनाएं इस बयान को सुनकर आहत हुई हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद सैफ ने माफी मांग ली थी और अपना बयान वापस ले लिया था।
आपको बता दें, आदिपुरूष’ भगवान राम पर आधारित फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान का किरदार रावण से काफी मिलता-जुलता है।