प्रयागराज। मऊआइमा थाना में 27 तारीख को दो व्यक्तियों द्वारा फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम शिवाकांत द्विवेदी, सचान पटेल हैं। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। लाइसेंसी रिवाल्वर के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। यह जानकारी एसपी गंगापुर ने दी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर चल रही थी मीटिंग, अचानक लगने लगे जय श्रीराम के नारे
यह भी पढ़ें: गुस्साए लोगों ने पहले पुलिस जीप फूंकी, फिर थाने में लगा दी आग
बता दें कि प्रयागराज में गंगा पार की महिमा इलाके में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान भगवा कपड़े पहने युवकों के लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ तो खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने वीडियो में फायरिंग कर रहे और रिवाल्वर में गोली भर रहे दो युवकों की पहचान कराकर उनको गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया। जिस रिवाल्वर से फायरिंग हो रही थी, उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी: फ्रांस में संदिग्ध आतंकी हमला, तीन की मौत
भगवा कपड़े पहने युवक गिरफ्तार
मऊआइमा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा में नवरात्र के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी नवरात्र खत्म होने के बाद 27 अक्टूबर को गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जा रहे थे। रास्ते में भगवाधारी दो युवकों ने रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। जिनका उस भीड़ में शामिल लोग उत्साहवर्धन कर रहे थे और वह लड़के ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। इसका वीडियो जब 29 अक्टूबर को वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए।
आनन-फानन में फायरिंग कर रहे और खाली रिवाल्वर में गोली भर रहे युवकों की पहचान कराई गई तो पता चला कि शिवाकांत द्विवेदी और सचान पटेल निवासी हनुमानगंज कल्याणपुर मऊआइमा है। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया और उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें हर्ष फायरिंग कर रहे लड़कों की पहचान करा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine