अचानक आग की लपटों में घिर उठा सफदरजंग अस्पताल, धूं-धूं कर जल उठा आईसीयू

राजधानी दिल्ली में गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में अचानक आग लग गई। अस्पताल प्रशासन व दमकल विभाग ने तुरंत 50 से ज्यादा मारीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। दूसरी घटना गांधीनगर के रघुवर पुरा इलाके की है। यहां एक मकान में भीषण आग लग गई। यहां भी आग बुझाने का काम चल रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6.35 बजे सूचना मिली कि सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई। दमकल कर्मियों की टीम नौ गाड़ियां लेकर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

निदेशक के अनुसार, यह आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी। यह ब्लॉक तीन मंजिला है। दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 50 मरीजों की जान बचाई। मरीजों को अस्पताल प्रशासन की मदद से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

गांधीनगर के रघुवर पुरा में भीषण आग

दूसरी घटना पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर के रघुवर पुरा की है। जहां एक मकान में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को 8.15 बजे सूचना मिली कि गांधीनगर के रघुवर पुरा में बने एक मकान में आग लग गई है। मौके पर 15 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। जिनके द्वारा आग बुझाने की कोशिश जारी है। अभीतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में आज होगा ममता-स्मृति का सियासी महासंग्राम, नड्डा भी लगाएंगे राजनीतिक तड़का

शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त मकान तीन मंजिला बना हुआ है और उसमें कपड़ों का काम होता था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button