शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने के ऊपर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पठान फिल्म के बहिष्कार की मांग को लेकर कई हिंदूवादी संगठन और राजनेताओं द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने फिल्म पठान का खुलकर विरोध किया है। तो वहीं, अब इस फिल्म के सपोर्ट में अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) आ गई हैं। स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद साध्व प्रज्ञा के बयान पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बात करते हुए पठान फिल्म के बहिष्कार की मांग की। साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘पठान फिल्म में जिस प्रकार से भगवा का अपमान किया गया है मैं हिंदुओं से अपील करती हूं, उनकी कोई फिल्म न देखें। अगर आपमें हिंदू का सच्चा खून है तो कभी भी इस फिल्म को नहीं देखेंगे और कभी भी इस फिल्म को चलने नहीं देंगे।’ इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि, ‘जिस प्रकार से इस फिल्म में बेशरम कहा है भगवा के रंग को, उनको सावधान करती हूं, उनको इसका सामना करना पड़ेगा।’
साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि, ‘मैं जनता से अपील करती हूं इनके पेट पर लात मारो। इनके धंधों को उजाड़ दो, इनकी कभी भी कोई फिल्म मत देखिए..क्योंकि ऐसे लोग फिल्म बनाकर पलते यहीं हैं, खाते यहीं का हैं, सोते यहीं हैं और यहीं का अपमान करते हैं, हमारे सनातन का अपमान करते हैं।’ तो वहीं, साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वारा भास्कर की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। स्वारा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साध्वी प्रज्ञा के वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा,
“आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोज़गार vibes क्यूं दे रही हैं? क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं क्या? काफ़ी फ़ारिक लग रही हैं मैडम।“
इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बिना किसी की नाम लिए उन राजनेताओं पर निशाना साधा है जो इस गाने में दीपिका के आउटफिट के कलर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं और उन्हें बुरा भला भी कह रहे हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से…अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुसरत मिलती, तो क्या पता वह कुछ काम भी कर लेते।’ बता दें, स्वरा भास्कर ही नहीं कुछ अन्य बॉलीवुड हस्तिया भी फिल्म ‘पठान’ के समर्थन में सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें: दीपिका की भगवा बोल्ड ड्रेस पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- ऐसी फिल्में तो देखना ही नहीं चाहिए
‘बेशर्म रंग’ गाने की वजह से विवादों में आई फिल्म पठान
‘बेशर्म रंग’ गाने की वजह से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पिछले कुछ दिनों से काफी विवादों में है। क्योंकि, इस गाने में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनकर सेंशुअस डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी में देखने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध शुरु कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार इसे फिल्म की बायकॉट करने की मांग की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine