सचिन तेंदुलकर ने इमरान खान के कहने पर पाकिस्तान के लिए खेला था क्रिकेट, खुद बताया पूरा सच

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। सचिन उन खिलाड़ियों में हैं, जिसके फैंस पूरी दुनिया में हैं। लेकिन इस खिलाड़ी की कुछ ऐसी बाते हैं, जो शायद ही कोई जानता हो। दरअसल टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक मैच में पाकिस्तान की ओर से खेला है।

पाकिस्तान की ओर से सचिन ने खेला था क्रिकेट


सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उससे पहले साल 1987 में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की ओर से फील्डिंग की थी।

दरअसल 1987 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी। उस दौरान इन दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। सीरीज शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया था और इसी मैच में सचिन ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ये वनडे प्रैक्टिस मैच खेला गया था। यह 40-40 ओवर का मैच था। भारत की बल्लेबाजी के दौरान लंच में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर ने फील्ड छोड़ दी। लेकिन पाकिस्तान के पास भी सब्सटीट्यूट खिलाड़ी का विकल्प नहीं था। ऐसे में करीब 14 साल के रहे सचिन को मेहमान टीम की तरफ से फील्ड पर उतरने का मौका मिल गया।

सचिन ने किया था खुलासा


सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माय वे में इस बात का जिक्र किया है। सचिन ने लिखा है, मुझे नहीं पता कि इमरान खान को याद होगा या यह पता भी होगा कि मैंने एक बार पाकिस्तानी टीम के लिए फील्डिंग की है’।

उन्होंने लिखा, ‘जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर ने लंच के दौरान मैदान छोड़ दिया था। इसके बाद जब उन्होंने मेहमान टीम से फील्डिंग करने के लिए पूछा तो उन्होंने सहमति दे दी’। इस तरह सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए भी मैच खेला है।

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अजिंक्ये रहाणे आए लोगों के निशाने पर, हो रही है फजीहत

बता दें कि क्रिकेट में अब तक तीन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनमें अब्दुल हफीज करदार, आमिर इलाही और गुल मोहम्मद शामिल हैं।