रूस के राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

नयी दिल्ली।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया था।

हवाईअड्डे से दोनों नेता मोदी के सरकारी आवास तक एक ही कार में गए, जहां निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। इस शिखर वार्ता में रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के क्षेत्र में सहयोग तलाशने पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरे पर पश्चिमी देशों की करीबी नजर है। भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की पृष्ठभूमि में पुतिन की यह भारत यात्रा और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...