भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में कमी आने और शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ने के कारण आज रुपये में भी लगातार तीसरे दिन तेजी आई। रुपये की मजबूती का एक और प्रमुख कारण डॉलर की आवक में बढ़ोतरी होना भी रहा। इन कारकों की वजह से रुपये की कीमत में आज का कारोबार खत्म होते वक्त 9 पैसे की तेजी आ गई। इस तेजी की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले आज 74.19 के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले गिरा था रुपया
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज सुबह रुपया 11 पैसे की 74.17 के स्तर पर खुला था। दिनभर के कारोबारी सत्र के दौरान एक बार डॉलर की मांग में कुछ तेजी आने से रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 74.19 के स्तर पर गिर गया लेकिन उसके कुछ देर बाद ही डॉलर की आवक बढ़ जाने के कारण मुद्रा बाजार में रुपये की स्थिति काफी हद तक संभल गई। डॉलर की आवक बढ़ने से रुपये में मजबूती आई, जिसके कारण रुपया कल के क्लोजिंग लेवल से 20 पैसे मजबूत होकर 74.08 के स्तर तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के नए आईटी रूल्स को मिली बड़ी चुनौती, हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश
हालांकि आज का कारोबार खत्म होने के वक्त डॉलर की मांग एक बार फिर बढ़ने के कारण रुपये की मजबूती में मामूली कमी भी आई। इसके कारण रुपया मंगलवार के बंद भाव की तुलना में 9 पैसे की मजबूती के साथ 74.19 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले मंगलवार को रुपया मजबूती दिखाते हुए डॉलर की तुलना में 74.28 के स्तर पर बंद हुआ था।