मध्य प्रदेश के नीमच में दरगाह के पास मूर्ति स्थापित करने की कोशिश के बाद सांप्रदायिक झड़प हुई है। सोमवार रात हुई इस घटना को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार को घेरा है। ओवैसी ने मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने भी मामले को लेकर सरकार से सवाल किए हैं।
मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा- सीएम शिवराज सिंह चौहान, क्या आपकी सरकार मस्जिद और दरगाह को अपवित्र करने के आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी? या जैसा हम जानते हैं कि बुलडोजर का इस्तेमाल केवल निर्दोष मुसलमानों के खिलाफ किया जाएगा।
वाराणसी के बाद अब टीपू सुलतान की मस्जिद में पूजा करने की उठी मांग
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा- मैं प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध करूंगा आप भारतीय संविधान व कानून से जुड़े हुए हैं। किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं। इतने दबाव में मत आइए। हमें मालूम है जिस मोहल्ले में यह घटना हुई है उसी में नीमच भाजपा के विधायक भी रहते हैं। एसपी साहब कह रहे हैं कि किसी ने शिकायत नहीं की। क्या पुलिस को स्वयं मौके पर पहुंच कर स्वयं एफआईआर दर्ज नहीं करना चाहिए?