हाल ही में मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड के वीडियो को NCR Bikerz ने अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया है। दरअसल, वीडियो में दिखने वाली तीन पहिया रिक्शा असल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मॉडिफाइड अवतार है। इस बाइक में कई नए पुर्जों को जोड़ कर यह रिक्शा बनाई गई है। इसमें पीछे एक व्यक्ति के बैठने की सीट लगाई गई है और साथ में कुछ सामान रखने की जगह भी है। मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड के वीडियो को NCR Bikerz ने अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया है।
दरअसल, वीडियो में दिखने वाली तिनपहिया रिक्शा असल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मॉडिफाइड अवतार है। इस बाइक में कई नए पुर्जों को जोड़ कर यह रिक्शा बनाई गई है। इसमें पीछे एक व्यक्ति के बैठने की सीट लगाई गई है और साथ में कुछ सामान रखने की जगह भी है। बाइक को मॉडिफाई कर बनाई गई यह रिक्शा एक बाइक से अधिक सुरक्षित है। इस बाइक को खासतौर पर बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है जो लंबे सफर के लिए सुरक्षित है और हाईवे पर भी आसानी से चलाई जा सकती है।
बाइक का फ्रंट व्हील और हैंडल को निकाल कर रिक्शा के बिच में लगाया गया है जबकि इंजन ड्राइवर सीट के दाहिने तरफ है। रिक्शा में पीछे दो पहिये लगाए गए हैं जिसे इंजन से स्प्रोकेट और चेन की मदद से जोड़ा गया है। मॉडिफाइड होने के चलते बाइक में गियर नीचे से हटाकर हैंडल के बगल में दे दी गई है जिसे हाथ से बदलना पड़ता है। बाइक की फिनिशिंग और डिजाइन काफी बेहतर और साफ है। बाइक को देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह बहार से मॉडिफाई कराइ गई है। इस चलाने के लिए बाइक की तरह ऊपर से चढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें सीट अलग से दी गई है जो काफी चौड़ी है और कुर्सी के जितनी बड़ी है।
यह भी पढ़ें: किसानों के उपद्रव पर कंगना ने दी प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को बधाई, कहा-शर्म कर…
बाइक चलाने वाले बुजुर्ग बताते है कि इस बाइक को देखकर लोग ऑस्कर आश्चर्य से इसके बारे में पूछने के लिए उन्हें रोकते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक उन्होंने 1.75 लाख रुपये में खरीदी थी, इसमें मॉडिफिकेशन के लिए 1.25 लाख रुपये का खर्च आया है। इस तरह केवल 3 लाख रुपये में उन्होंने यह मॉडिफाइड बाइक तैयार करवा ली। बाइक के मालिक बताते हैं कि इस बाइक को वे लंबे राइड पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बाइक उनके लिए सुरक्षित नहीं थी इसलिए उन्होंने कम खर्च में अपने लिए इस बाइक को मॉडिफाई करवा लिया। अब यह बाइक एक छोटी कार के जितना कम्फर्ट दे रही है।