पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच शनिवार को सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है। इस सियासी हलचल की वजह कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात है। दरअसल, शनिवार सुबह जहां कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाक़ात की। वहीं बाद में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले। इन मुलाकातों के बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनाव को ख़त्म करने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेतृत्व को बड़ा कदम उठा सकती है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने के बाद हरीश रावत ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत आज चंडीगढ़ पहुंचे। यहां हरीश रावत ने नाराज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। कैप्टन से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा अमरिंदर सिंह ने पहले जो एक महान बयान दिया था कि जो निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी वो उसको मानेंगे, आज उन्होंने अपने उस बयान को दोहराया है। सूत्रों से खबर मिली है कि पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिद्धू के नाम पर शाम तक मुहर लग जाएगी।
हरीश रावत ने कहा कि कुछ उनके सवाल थे, जिनका निदान करने आया था। लेकिन एक बात दिन के उजाले की तरह साफ है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने पहले जो बयान दिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगी, मेरे लिए सम्मानीय होगा। आज भी उन्होंने अपने उसी बयान को दोहराया है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि जहां ना पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि और पत्रकार।
यह भी पढ़ें: यूपी ने 4 वर्षों में रचा नया कीर्तिमान, सीएम योगी ने बताई अपनी उपलब्धि
इसके पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंचकुला जाकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात के के दौरान दोनों नेता आपस में गले मिले थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक कांग्रेस नेतृत्व पंजाब कांग्रेस की इस कलह को ख़त्म करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कोई बड़ा फैसला सुना सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine