उत्तर प्रदेश में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई जिलों में राजनीतिक दलों के धुरंधरों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि बागपत जिले में एक बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल, यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता किशोर ने बीजेपी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि स्थानीय बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने उनका अपहरण कर उन्हें जबरन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई है।
बीजेपी सांसद पर लगा फोन पर धमकी देने का आरोप
दरअसल, शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ममता किशोर ने अपने पति से साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। उस दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह भी वहां मौजूद थे। उनके बीजेपी में आने के बाद पार्टी की जीत भी सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही ममता किशोर अपने फैसले से यूटर्न लेती नजर आई और दोबारा से रालोद में शामिल हो गई।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण पर आप सांसद ने आरएसएस चीफ को लिखा ख़त, ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप
रालोद में वापसी के बाद ममता किशोर ने बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण कर जबरदस्ती पार्टी ज्वाइन कराने का आरोप लगाया। ममता के पति जय किशोर ने कहा कि उनके पास फोन कर कहा गया कि आप बीजेपी में शामिल हो जाओ नहीं तो कई सारे मुक़दमे लगाकर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे रालोद के सिपाही हैं और आजीवन इसी पार्टी में रहेंगे।