सलमान खान के विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में इन दिनों राखी सावंत नजर आ रही है, इस शो में भी आते ही राखी ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बीते कई दिनों में राखी सावंत कई बार ‘बिग बॉस 14’ के घर में गाली गलौच और अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने निक्की तम्बोली को जमकर गालियां दी थीं। जिसकी वजह से बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में सलमान खान ने राखी सावंत की काफी लताड़ लगाई। इसी बीच राखी सावंत के पति रितेश अपनी पत्नी के सपोर्ट में उतर आए हैं।

जी हां, सही सुना आपने…। राखी सावंत के खातिर उनके पति दुनिया जमाने के सामने आ गए हैं। अपनी पत्नी की नेशनल टीवी पर हो रही बेज्जती को देखकर रितेश ने गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं रितेश ने निक्की तम्बोली और मनु पंजाबी को राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ बदतमीजी करने के लिए आड़े हाथ लिया है। इसके साथ ही निक्की तम्बोली की मां के कमेंट पर भी रितेश ने खुलकर बात की है।
स्पॉट बाय से बात करते हुए रितेश ने कहा, ‘मैं निक्की तम्बोली की मां से मिलकर ये बात पूछना चाहता हूं कि उनके मेरी पत्नी किस एंगल से वल्गर और चीप लगती है। एक दर्शक होने के नाते मैं भी ये शो देखता हूं। मुझे राखी सावंत की कोई भी बात घटिया नहीं लगी। बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में राखी सावंत ने निक्की तम्बोली से कहा था कि मर्दों को कोने में ले जाकर बताती है चुगलखोर…। जब निक्की तम्बोली को ऐसा करने में बुरा नहीं लग रहा है तो मेरी पत्नी के बोलने पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है।’
आगे राखी सावंत के पति ने कहा, ‘ये बात पूरी दुनिया जानती है कि निक्की तम्बोली को लड़कों से बात करने की आदत है। वो सबके साथ बात करके अपना ग्रुप बनाती है। अगर राखी ने ऐसा बोल दिया है तो निक्की तम्बोली की मां को क्यों दिक्कत हो रही है। राखी सबसे इस कमेंट के लिए पैर पकड़कर माफी मांग चुकी है।’
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने फैंस को किया कंफ्यूज, ‘ख्याल रखा कर’ का पोस्टर देख उड़ गए होश
रितेश ने आगे बताया,’राखी सावंत खुद के लिए गेम खेल रही थी। यहां पर निक्की तम्बोली ने आकर उसके साथ लड़ाई की। राखी ने पलटकर केवल गाली दी। उसके बाद भी निक्की तम्बोली ने राखी को माफ नहीं किया। यहां पर सारी गलती निक्की की है मेरी पत्नी राखी सावंत की नहीं…। निक्की तम्बोली को राखी सावंत के करियर पर कमेंट करने का हक किसने दिया। शायद निक्की ये भूल रही है कि उनके करियर का क्या हाल चल रहा है। मनु पंजाबी भी राखी से उसकी औकात पूछ चुका है। वो इस झगड़ें में क्यों कूदा। वो निक्की तम्बोली का वकील नहीं है।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine