लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों एटीएम काटकर चोरी गए रुपये को खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। पकड़े दो चोरों के पास से पुलिस को 3.37 लाख रुपये, दो तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
नौटंकी : मैं आज भी जिंदा हूं…अपने चाहने वालों के दिलों में

पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि चिनहट थाना पुलिस ने बहराइच के बरधा बाजार निवासी अर्जुन उर्फ शैलेन्द्र प्रजापति और महेन्द्र कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह सिर्फ एटीएम लाॅकर काटकर चोरी करता है।
इस गिरोह का सरगना रंजीत कुमार मौर्य है, जो लखनऊ और अन्य स्थानों पर रैकी करके एटीएम चिह्नित करता है। इसके बाद अर्जुन और उसके अन्य साथी स्प्रे पेंट से एटीएम के बाहर शीशा पेंट कर उसे धुंधला कर देते हैं, जिससे अंदर मौजूद व्यक्ति बाहर से न दिखायी दे। वहीं, महेन्द्र एटीएम के बाहर खड़े होकर बाहर की हर गतिविधियों के बारे में जानकारी देता रहता है। एटीएम के लाॅकर से रुपये चुराने के बाद आपस में बांट लेते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine