लोगों को राहत देने के लिये बिहार की सरकार ने नई पहल की है। बता दें इसके तहत अब किसी भी जिले के किसी गांव का नक्शा हासिल किया जा सकेगा। बता दें कि बिहार सरकार के निर्देश पर एनआईसी एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करेगा जिसके जरिये पटना में बैठकर नालंदा के किसी भी गांव का नक्शा प्राप्त किया जा सकता है। पहले नक्शा हासिल करने की सुविधा अपने जिले की सीमा तक ही सीमित थी।
अमित शाह के दौरे से पहले उड़े ममता के होश, TMC के एक और दिग्गज ने दिखाया ठेंगा
अब डाक से किसी भी गांव का नक्शा मिल सकेगा, एनआईसी बना रहा साॅफ्टवेयर
खबरों के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर ई-कॉमर्स की तर्ज पर काम करेगा। इसमें भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय व भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय डाक विभाग आपस में जुड़े होंगे। एसबीआई से ऑनलाइन भुगतान करने की पुष्टि करते ही गुलजारबाग स्थित सर्वेक्षण कार्यालय में नक्शे को प्रिंट कर उसकी पैकिंग कर दी जाएगी। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के जरिये संबंधित कस्टमर तक नक्शा पहुंच जाएगा। जानकार यह भी बता रहे हैं कि जनवरी के अंत तक यह सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राहत: अब डाक से किसी भी गांव का नक्शा मिल सकेगा, एनआईसी बना रहा साॅफ्टवेयर(