लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में दो पुस्तकों ‘योगी आदित्यनाथःराजपथ पर एक सन्यासी’ और ‘एक बूंद मिले सागर से’ का विमोचन किया।
डा आदित्य पी त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथःराजपथ पर एक सन्यासी’ में नाथ संप्रदाय की गौरवमयी परंपरा के वाहक एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी व्यक्तित्व की विशालता का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक में कई जानकारियां पाठकों के लिये लेखक ने दी है।
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के संबंधों को मिली नई पहचान, कई अहम मुद्दों पर किया मंथन

पुस्तक विमोचन
दीपेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रचित पुस्तक ‘एक बूंद मिले सागर से’ कविताओं का संग्रह है, जिसमें साहित्यिक, सामाजिक एवं दार्शनिक दृष्टिकोण की झलक मिलती है। राज्यपाल ने दोनों पुस्तकों के लेखकों को आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहने के लिये उत्सावर्द्धन किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine