कीर्तिमान : सीएसए के 175 छात्रों का विभिन्न विभागों व संस्थाओं में हुआ चयन

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के 138 छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021 में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में चयन हुआ है।

विश्वविद्यालय के सेवायोजन प्रभारी डॉ ए एल जाटव ने बताया कि यह आंकड़े जनवरी से 30 नवंबर 2021 तक के हैं, अभी कई विभागों एवं संस्थाओं के परिणाम आना बाकी है। उन्होंने बताया कि 52 छात्र छात्राओं का आन कैंपस विभिन्न संस्थाओं/ विभागों में चयन हुआ है, जबकि ऑफ कैंपस 86 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। डॉक्टर जाटव ने कहा कि बैंकों में 15, कृषि विभाग में 16, असिस्टेंट प्रोफेसर में पांच, फॉरेस्ट रेंजर में तीन, गन्ना विभाग, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड एवं कृभको तथा अन्य विभागों एवं एनजीओ में कुल 86 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जबकि ऑन केंपस प्लेसमेंट में एचसीएल, आईडीबीआई बैंक, भारत एग्रो एवं यूपी एस आर एल एम सहित अन्य संस्थाओं में 52 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

जनरल बिपिन रावत की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा दुख

उन्होंने बताया कि चयनित हुए छात्र-छात्राओं में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी तथा नेट उत्तीर्ण शैक्षिक योग्यता वाले छात्र हैं। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा के 37 छात्र छात्राओं का विभिन्न विभागों /संस्थाओं में चयन हुआ है। कुल 175 छात्र-छात्राओं का विभिन्न विभागों और संस्थाओं में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 138 छात्र छात्राओं के चयन से नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।