बहराइच में 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश, मचा हड़कंप

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर इन मदरसों की संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है।

बहराइच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के अनुसार, शासन द्वारा पहले ही सभी मदरसों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने रिकॉर्ड को अपार आईडी (Apar ID) से अपडेट करें। लेकिन संबंधित 90 मदरसों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया। प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद, मदरसा संचालकों ने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया, जिसके चलते उनकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।

इन मदरसों की नेपाल सीमा से नजदीकी को देखते हुए इनकी गतिविधियों पर प्रशासन पहले से ही नजर बनाए हुए था। हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि इन 90 मदरसों में अपार आईडी जेनरेशन का कार्य शुरू तक नहीं हुआ। यह स्थिति तब सामने आई जब प्रशासन ने एक सप्ताह पहले निरीक्षण किया।बहराइच जिले में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। इनमें से 90 मदरसों ने शासन के नियमों का पालन नहीं किया, जिसके कारण उनकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।

संजय मिश्रा ने बताया कि इन मदरसों के संचालकों को कई बार पत्र और टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। इसके चलते प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है।शासन द्वारा पहले भी यह स्पष्ट किया गया था कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसों को अपने रिकॉर्ड को डिजिटली अपडेट करना अनिवार्य है। इस कार्रवाई के बाद अन्य मदरसों में भी प्रशासन की सख्ती को लेकर चिंता बढ़ गई है।