रियल मैड्रिड ने 34वीं बार जीता ला लिगा का खिताब

मैड्रिड। फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से मात देकर 34वीं बार ला लीगा का खिताब अपने नाम किया। फ्रांस के स्‍ट्राइकर करीम बेंजेमा के दो गोलों की मदद से रियल मैड्रिड ने एक मैच शेष रहते हुए ला लीगा का खिताब जीत लिया।

बेंजेमा ने मैच के 27वें मिनट में पहला गोल दागकर रियल मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 76वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में ओसासुना ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया। बार्सिलोना की इस हार से रियल मैड्रिड ने बिना अगला मैच खेले ही खिताब पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर लिया। रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदाने ने खुशी जाहिर करते हुए इसे कोच के रूप में अपने सर्वेश्रेष्ठ दिनों में से एक बताया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...