ओवैसी को लेकर मायावती के ऐलान के बाद आक्रामक हुए रावण, पूछा बड़ा सवाल

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने की कवायद में जुटे हैं। इसी क्रम में बीते दिन मायावती ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर फ़ैल रही खबरों को नकारते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद अब भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर उर्फ़ रावण ने मायावती पर बड़ा हमला बोला है।

मायावती पर रावण ने लगाए गंभीर आरोप

रावण ने एक इटरव्यू के दौरान मायावती पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मायावती ने बहुजनों का नेतृत्व ब्राह्मणों को सौंप दिया है। दलित उनके लिए महज एक वोटर की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि बहनजी जिनसे वोट मांगती है, जिन्हें अपना मानती हैं, उन पर जब अत्याचार होता है तो वो चुप क्यों रह जाती है?

आपको बता दें कि बीते दिन मायावती ने ऐलान किया था कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM और बसपा मिलकर लड़ेगी, यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।

मायावती ने आगे कहा कि वैसे इस बारे में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आम चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी यानी अकेले ही लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: एयरफ़ोर्स स्टेशन पर विस्फोट के बाद अब मिलिट्री स्टेशन पहुंचे ड्रोन, एक्शन में आर्मी

मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढंत और भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बसपा  के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बसपा  मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।