सुप्रीम कोर्ट के सामने दुष्कर्म पीड़िता और गवाह द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेज कर मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ वित्तीय सहायता भी मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।
दुष्कर्म पीड़िता ने बसपा सांसद पर लगाए हैं गंभीर आरोप
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि यह मामला बेहद दिल दहला देने वाला है। इस मामले में की गई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए। इसके साथ ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। आयोग ने इस मामले में जवाब जल्दी से जल्दी देने को कहा है।
दुष्कर्म पीड़िता ने मऊ के बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसे परेशान कर रही है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। आरोपित की तरफ से धमकियां भी आ रही हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें: निचली अदालतों के जजों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, सुनाया बड़ा आदेश
इसी से परेशान होकर सोमवार को पीड़िता और पुरुष (गवाह) दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा ली। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।