रामगोविंद चौधरी ने जनसभा को किया सम्बोधित, भाजपा सरकार को बताया फेल

लखनऊ। पूर्वांचल में सपा के कद्दावर नेता एवं नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के वजह से प्रदेश के प्रमुख सीटों में पहचानी जाने वाली बांसडीह विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की दिन-रात कसरत जारी है। रविवार को अपने मैराथन जनसंपर्क अभियान के तहत सहतवार नगर पान्त्में चेयरमैन गुड्डू सिंह के आवास पर आयोजित जनसभा में रामगोविंद चौधरी ने क्षेत्रीय वासियों से कहा कि आज मैं कोई भाषण नहीं दूंगा। जीतने के बाद भाषण दूंगा। आज मैं आपको केवल प्रणाम करने आया हूँ। भाषण आज गुड्डू सिंह में दे रहे हैं। उनकी बात मेरी बात है। मगर इतना जरूर कहूंगा कि अखिलेश यादव की सपा सरकार बनने के बाद आप लोग जो घरेलू बिजली उपयोग करते हैं। उसमें 300 यूनिट फ्री मिलेगा। 25 लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। सरकार बनने के 1 साल के अंदर जो भी पद रिक्त हैं उसको भरा जाएगा। फिजिकल फिटनेस के आधार पर ही सिपाही की नौकरी मिल जाएगी। उसके लिए परीक्षा, इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया से नही गुजरना पड़ेगा। वृद्धा और विधवा पेंशन जो इस सरकार ने बंद कर दिये हैं चालू कर इसे ₹500 से बढ़ाकर ₹1500 कर दिया जाएगा। अपने अति सूक्ष्म भाषण में उन्होंने कहा कि चुनाव भाषण से नही राशन से जीता जाता है।

राम गोविंद चौधरी ने विशेष बातचीत में बताया कि हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। 1952 के बाद क्षेत्र में उतना विकास नहीं हुआ जितना 2012 से 2017 के बीच में सपा सरकार में हुआ है। मेरे प्रतिनिधित्व काल में क्षेत्र में सरकारी पॉलिटिकल खुली, आईटीआई कॉलेज खोला गया। पंचायती राज के तहत क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए। बिजली की समस्या दूर करने के लिए विद्दुत उपकेंद्र का निर्माण कराया गया। युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया गया। इसके अलावा 30 बेड का अस्पताल भी बनवाया गया है। बलिया जिले को विभिन्न जनपदों से आवागमन सुगम कराने के लिए बेहतरीन सैकड़ो का जाल बिछाया गया है। क्षेत्रीय जनता के लिए दो पुलों का निर्माण कराया गया। इतना ही नहीं हमने क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आश्रम पद्धति का स्कूल खुलवाया है। जिसमें बच्चे को निशुल्क पढ़ाई, निशुल्क खाना, निशुल्क कपड़े मिलते हैं। अंत में इतना कहना है कि 2017 से 22 तक योगी सरकार ने कोई काम नही किया। इस इस सरकार में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन का कार्य नहीं हुआ। एक सवाल के जवाब में पूर्व केबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जात और धर्म की पार्टी है। इसने सर्व धर्म के लिए पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराए हैं।

हमारे हिंदुत्व में बदला लेने की बात नहीं, देश को सही रास्ते पर लाना होगा: KCR से मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे

 

कांटे की टक्कर  में उलझे  रामगोविंद को अखिलेश की जन सभा की दरकार

लखनऊपा स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के बड़े समाजवादी नेता के रूप में स्थापित रामगोविंद चौधरी चाह कर भी प्रदेश में प्रचार प्रसार करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मैं दो चरण में प्रचार कर आया हूं मेरा खुद का चुनाव अब नजदीक है, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेकर अपने क्षेत्र की जनता के बीच में हूं। मात्र 1622 वोट से गत चुनाव जीतने वाले रामगोविंद चौधरी के लिए इस बार का चुनाव फतह करना आसान नही बचा है । जातिवादी समीकरण के बीच उलझी  बांसडीह सीट पर, इस बार भी राम गोविंद की लड़ाई भाजपा की केतकी सिंह से है । जीत कठिन इस लिए है, क्योकि केतकी सिंह इस बार भाजपा से है, जो बीते 5 साल से छेत्र में जनता के साथ डटी हैं, पिछली बार भाजपा से बगावत कर, निर्दल लड़ी थी और मात्र 1687 वोटों से विजय से वंचित रह गयी थी । हलांकि राम गोविंद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत पाठक संजीवनी का काम कर रहे है, पुनीत पाठक , कांग्रेस से 7 बार विधायक और मंत्री रहे बच्चा पाठक के पौत्र हैं, जिनकी स्थानीय लोगों में जबरदस्त पैठ रखते हैं, और  पाठक भाजपा के ब्राम्हण व ठाकुर बिरादरी में तगड़ी सेंधमारी कर रहें हैं,जिसका सीधा लाभ राम गोविंद को मिल रहा है । अभी तक चुनाव लोकल समीकरण में चल रहा है, मगर आगामी दिनों में अखिलेश और योगी की सभाओं से, समीकरण बदलने से इंकार नही किया सकता है ।