भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। दरअसल,राकेश टिकैत ने अपने एक बयान में दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी लेकिन जीतेगी बीजेपी ही। उन्होंने अपने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल होगा। बीजेपी दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से रोकेगी और उनका नामांकन खारिज करा देगी। इस तरह से बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत जाएगी।
राकेश टिकैत ने अमरोहा में भी बीजेपी पर बोला था हमला
आपको बता दें कि इसके पहले अमरोहा में राकेश टिकैत ने बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए कहा था कि हिंदू व मुस्लिमों ने देश की आजादी में कुर्बानी दी। किसान आंदोलन को एक साल हो गया फिर भी देश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा था कि लड़ाई लंबी चलेगी। सरकार को दवाई देनी पड़ेगी। कहा कि कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है। कहा कि मीडिया को भी मुक्त कराएंगे। देश में जल्द ही मुक्ति अभियान चलेगा।
यह भी पढ़ें: एनआईए के हत्थे चढ़ा जेएमबी का खतरनाक आतंकी, जल्द हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
टिकैत ने ये भी कहा कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई लंबी चलने वाली है। सरकार के पास 26 नवंबर तक का टाइम है। अगर सरकार हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो जो हमारे कच्चे टेंट है उन्हें हम पक्के करने का काम करेंगे। इस बार दीपावली किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही मनाएंगे। उत्तर प्रदेश और देश के किसानों ने अब मैदान तैयार कर लिया है। देश की जनता सरकार के खिलाफ है।