उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर दम भरा है। दरअसल, जिले के बड़ौत तहसील क्षेत्र के जिवाना गांव के नीलकंठ आश्रम में शनिवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचकर सिद्धगुरु महाराज से आशीष प्राप्त कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि समाधान तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

राकेश टिकैत ने कहा-..तो दिल्ली की ओर करेंगे कूच
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेमवार्ता में कहा कि समाधान तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से कोई भी वार्ता को किसान तैयार हैं। बॉर्डर पर अपने हकों के लिए आंदोलनरत किसानों को हटाने का प्रयास किया गया तो मजबूर होकर दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग पार्टी केस: 23 दिन बाद जेल से रिहा हुए शाहरुख के बेटे आर्यन, मन्नत में हुआ जोरदार स्वागत
उन्होंने कहा कि सांसद डा.सत्यपाल सिंह को किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने से बचना चाहिए। कमिश्नर हनक न दिखाकर सांसद की गरिमा का पालन करें। इससे पूर्व उन्होंने सिद्धगुरु महाराज से आशीष प्राप्त कर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत दादरी गांव में पहुंचकर उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी। जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine