इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने लीग के 14वें संस्करण के लिए टीम की नई जर्सी लांच की। राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में 3डी प्रोजेशकन और लाइट शो के जरिए जर्सी लांच की। इस शो का स्टेडियम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसे दुनिया में टीम के प्रशंसकों और मुंबई में बायो-बबल में रह रहे टीम के खिलाड़ियों ने देखा।
राजस्थान ने बयान जारी कर कहा, “शो की शुरुआत सवाई मानसिंह स्टेडियम को सजावट के साथ हुई। लाइव शो के लिए स्क्रीन लगाए गए और इसमें स्टेडियम, शहर और राजस्थान के वीडियो को दर्शाया गया। राजस्थान के खिलाड़ी नए सत्र के लिए जर्सी पहने 3डी प्रोजेक्ट में दिखाई दिए। यह जर्सी गुलाबी और नीले रंग की है।”
टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने नई जर्सी की सराहना करते हुए कहा, “नई जर्सी का लांच होना अविश्वसनीय है। 2015 से अबतक जर्सी कई बार बदली है और यह बेहद सुंदर जर्सी है। मैं टीम के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़े: अमेरिकी वैज्ञानिक ने कोरोना को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, दिए बड़े खतरे के संकेत
बता दें कि मोरिस पिछले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे,लेकिन इस वर्ष फरवरी में हुए खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।