उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके परिवार व समर्थकों ने शनिवार को श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में करीब पांच करोड़ रुपये का सहयोग दिया। बेंती कोठी में समर्पण निधि संग्रह के लिए काउंटर लगाए गए।
राजा भैया की धार्मिक कार्यों में आस्था किसी से छिपी नहीं है। धर्म कार्यों में उनका परिवार बढ़-चढ़कर भाग लेता है। आज राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के भद्री राजमहल पहुंचने पर राजा भैया परिवार ने जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। वहीं राजा भैया, इनके पूरे परिवार व समर्थकों ने लगभग पांच करोड़ से अधिक की धनराशि राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट हेतु समर्पित की है। राजा भैया ने समर्पण की राशि को गुप्त रखा है। फिर भी अंदरखाने यह राशि 5 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
रघुराज प्रताप सिंह लगभग 28 वर्षों से निर्दलीय विधायक के रुप में कुंडा प्रतापगढ़, का नेतृत्व कर रहे हैं। विगत दो-तीन साल पहले राष्ट्रीय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नाम से अपनी स्वयं की पार्टी बनाकर राजनीतिक भूचाल ला दिया। राजा भैया के कार्यकर्ता व समर्थक रात दिन एक कर पार्टी को खड़ा करने में पूरी मशक्कत कर रहे हैं। हाल फिलहाल राजा भैया का यह समर्पण वास्तव में अन्य हिंदू नेताओं व राजाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। यह समर्पण वास्तव में राजा भैया की राम मंदिर निर्माण की आस्था को और बलवती करता है।
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री और विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह बेंती कोठी में शनिवार शुरू हुआ। धन संग्रह के लिए पांच काउंटर लगाए गए।
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के करीबी अपराधियों का आशियाना पीडीए ने किया जमीदोंज
राजा भैया ने चंपत राय को अपनी समर्पण निधि के साथ आभूषण आदि दिए। उसके बाद सहयोग के लिए राजा भैया समर्थक, कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से शुरू हुआ धन संग्रह अपराह्न बाद तक चलता रहा।
धन संग्रह काउंटर की मॉनिटरिंग कर रहे एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल) का दावा है कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने करीब पांच करोड़ रुपये का सहयोग किया।