संभल: नगर पंचायत बबराला के समस्त वादों की नोटिस प्राप्त करने, प्रतिवाद प्रस्तुत करने व पैरवी करने के लिए अधिवक्ता राहुल यादव को उच्च न्यायालय इलाहबाद में स्थाई अधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है।

राहुल यादव को स्टैंडिंग काउंसिल नगर पंचायत बबराला के पद पर नियुक्त करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सुष्मा यादव और अधिशासी अधिकारी जिल संभल द्वारा पत्र जारी किया गया। वर्तमान में राहुल इलाहाबाद बाद हाईकोर्ट में कार्यरत है और बीतें दस सालों का अनुभव है। उनके पिता स्व। विजेंद्र सिंह भी मुख्य स्थाई अधिवक्ता के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट में कार्यरत थे। राहुल यादव ने अपनी वकालत की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की।
बबराला के स्थाई अधिवक्ता के पद पर नियुक्त किये जाने पर राहुल यादव ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine