लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति के पास पहुंचे राहुल-प्रियंका, की बड़ी मांग

लखीमपुर-खीरी हिंसा को लेकर लगातार आक्रामक नजर आ रही कांग्रेस ने इस बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेतृत्व में बुधवार को एक डेलिगेशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस मुलाक़ात के दौरान इन डेलिगेशन ने केंद्रीय मंत्री को तुरंत बर्खास्त किये जाने की मांग की। इस डेलिगेशन में राहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम

राष्ट्रपति कोविंद के हुई इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे सज़ा मिले और यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा। ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई है।

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमको आश्वासन दिया है कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ चर्चा करेंगें। उनकी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की मांग है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: विपक्ष के मुंह पर पड़ा जोरदार तमाचा, मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे कानून मंत्री

आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को मुख्य आरोपी बनाया गया है । उनकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है । इसी वजह से कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दल केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं ।