कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई पर हल्ला बोल रैली में रविवार जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस दौरान यूपीए सरकार के दौरान गैस, तेल, दूध आटा का भाव भी बताने लगे। लेकिन भाषण के दौरान एक चूक के कारण सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आटा को किलो की जगह लीटर बता दिया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर बीजेपी ने उनकी क्लास ले ली।

यूपीए vs एनडीए के दौरान गिनाने लगे दाम
राहुल गांधी ने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान महंगाई की तुलना करने लगे। राहुल ने कहा कि महंगाई पर मेरे पास आंकड़े हैं। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो उद्योगपति फायदा उठा रहे हैं। आज देश के भीतर दो देश हो गया है। एक गरीब मजदूर किसान और बेरोजगारों का और दूसरा इसी हिंदुस्तान में दस पंद्रह अरबतियों का। हमारी विचारधारा है देश सबका है। देश सिर्फ दो तीन उद्योगपतियों को नहीं गरीब किसान मजदूर का भी है।
राहुल गांधी ने भले ही तुरंत अपनी गलती सुधार कर लीटर की जगह केजी कहा, लेकिन तमाम ट्विटर यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे। बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine