मुंबई: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए मेमोरी लॉस से ग्रसित बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के समान ही मुद्दों पर बोल रहे हैं।
राहुल गांधी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, मेरी बहन (प्रियंका गांधी) ने मुझसे कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं जिसे मैं उठाता रहा हूं।
पीएम मोदी कह रहे हैं मैं आरक्षण के खिलाफ
उन्होंने कहा कि संसद में मैंने उनसे कहा था कि जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली भारत सरकार सत्ता में आएगी तक जाति जनगणना की जाएगी और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी.। अब चुनावी रैलियों में वह कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं… बहुत जल्द वह कहेंगे कि मैं जाति जनगणना के खिलाफ हूं।
राहुल गांधी ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह स्मृति हानि से पीड़ित हैं, जब जो बिडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूप में संदर्भित किया था।
यह भी पढ़ें: भारत के ऐतराज के बाद पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरा पानी, पीओके को लेकर सजाया सपना हुआ चकनाचूर
उन्होंने कहा कि मोदी जाति जनगणना के खिलाफ हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो वे इसे 5 से 7 साल पहले कर चुके होते।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine