उत्तर प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। बता दें, राहुल गांधी ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। उन्होंने आगे कहा था, मुख्यमंत्री हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं, अगर उनको हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं.. वो नहीं करते।

उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने कहा, राहुल का बयान सिर्फ उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक मोहनिद्रा में हैं। उन्होंने राज्य का दौरा नहीं किया है और निश्चित रूप से यहां के विकास को नहीं देखा है जो एक्सप्रेसवे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के रूप में दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: संसद में खरगे ने अटल का जिक्र किया तो भड़क गई निर्मला सीतारमण, नड्डा भी अपनी सीट से उठ गए
चौधरी ने आगे कहा, योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी योगी आदित्यनाथ पर उनकी टिप्पणी साबित करती है कि उन्हें न तो अतीत की जानकारी है और न ही वर्तमान के बारे में कुछ पता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine