योगी के बयान के राहुल गांधी ने मचाई सियासी हलचल, हिंदू-मुस्लिम का किया जिक्र

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर सभी राजनीतिक दल जमकर निशाना साधे हुए हैं। कांग्रेस भी कोई योगी सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

योगी के बयान के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट

दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो।’ वैसे तो अपने इस ट्वीट में उन्होंने न तो किसी राजनीतिक दल का जिक्र किया है और न ही किसी नेता का, लेकिन उनके इस बयान को बीते रविवार कुशीनगर जिले में दिए गए बयान से देखकर जोड़ा जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया था। सीएम योगी ने आरोप लगाया था कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर मढ़े गंभीर आरोप, ममता के मंत्री को दी ख़ास सलाह

सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने पलटवार किया था। प्रो वल्लभ ने योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान पर कहा कि कोरोना के दौरान हमने देखा है कि मां गंगा में लोगों की लाशें बहती दिखीं। योगी ने 2017 के पहले की बात कही लेकिन 200 साल पहले भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि गंगा में लाशें बहती दिख रहीं थी। योगी साहब आप कौन से जान हैं? आपके कौन से अब्बाजान हैं और कौन से भाईजान हैं? यह पूरे देश को पता है। पीएम ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन संघ की वजह से हटा नहीं पाए।