राहुल ने चित्रकूट में नाबालिगों के साथ हैवानियत पर जताया रोष

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रकूट की खदानों में काम करने वाली बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि इन लड़कियों ने ज़िंदा रहने की कीमत चुकाई है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया “अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार…। इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह कीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है।”

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की और कहा कि कोरोना संकट के दौर में चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना का खुलासा हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...