लखनऊ। राजधानी में जालसाझों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक घंटे में दूसरा फर्जी सचिवालय पास पकड़ा गया। दूसरी गाड़ी का सचिवालय वाहन पास स्कैन करके दूसरी गाड़ी में प्रयोग किया जा रहा था।

एक दिन में ही दूसरी गाड़ी फर्जी पास के साथ पकड़ी गई। सचिवालय की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। अपना रसूख बनाने के लिये लोग किस तरह से सचिवालय पास का दुरुपयोग कर रहे हैं इससे इसका खुलासा हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक गेट नंबर सात मुख्य भवन में रक्षक अभय कुमार पाडेय की सतर्क निगाहों ने इस फर्जीवार्डे को पकडा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine