भारत सरकार ने इसी साल अगस्त में 118 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया था। इस चाइनीज एप्स की फेहरिस्त में भारतीय युवाओं का पसंदीदा पबजी मोबाइल गेम भी शामिल था। सरकार के आदेश के बाद भी जिन मोबाइल्स में यह पहले से डाउनलोड था, उसमें यह चल रहा था, जिसका आनंद कई लोग ले रहे थे। हालांकि अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

पबजी मोबाइल गेम ने लोगों को दिया ये सन्देश
दरअसल, अब पबजी मोबाइल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि आज यानि 30 अक्टूबर से भारत में यह गेम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स डाउनलोडेड गेम का भी उपयोग नहीं कर सकेंगे।
पबजी मोबाइल गेम ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर घोषणा करते हुए कहा है कि ‘2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद Tencent गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्तूबर 2020 यानि आज से बंद करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि यूजर की डाटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है। लेकिन हमें यहां से जाने का बेहद अफसोस है। भारत में PUBG मोबाइल के लिए आपके समर्थन और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद।
आपको बता दें कि भारत सरकार ने यह कदम भारत-चीन के बीच बढे तनाव की वजह से लिया था। भारत में बैन किये गए एप्स में पबजी मोबाइल, टिकटोक, शेयरइट जैसे कई लोकप्रिय एप शामिल थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine