प्रतापगढ़। नगर प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान विधि प्रभाग की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन पखवारा समारोह मनाया गया। इस क्रम में अंत्योदय, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर दीनदयाल जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर आरंभ हुआ। सभी अतिथियों को पुष्प एवं अंगवस्त्र भेंट स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष पट्टी विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवानंद त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता के के सिंह ‘कृष्ण’ ने कहा कि सिद्धान्तहीन अवसरवादी लोग ही देश की राजनीती को सबसे ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व ज़िलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा एक निवेश है जो आगे चलकर शिक्षित व्यक्ति समाज की सेवा करेगा, एक अच्छे को शिक्षित करना वास्तव में समाज के हित में है। इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजयुमो काशी क्षेत्रीय महामंत्री वरुण प्रताप सिंह ने दीनदयाल जी विचारों को उद्धृत करते हुये कहा कि धर्म के मूल सिद्धांत अनन्त और सार्वभौमिक है भले ही उनके कार्यान्वयन का समय और स्थान परिस्थितियों के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। ज़िलाध्यक्ष रजनीश बहादुर सिंह ने कहा कि दीनदयाल जी के सिद्धांतों को केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रतिपादित कर रही है।
गोष्ठी में मुख्यरूप से अमेठी ज़िलाध्यक्ष भुवनेश सिंह, शेषमणि पाण्डेय, अनिल सिंह, विवेक संकल्प, संतोष तिवारी, अर्श मोहम्मद सिद्दीक़ी, दिनेश सिंह, सुजीत, सर्वेश, ज्ञान सोनी, नीरज रावत, चन्द्रभान, अभिनव, रवि आदि उपस्थित रहे।