लखनऊ। गोमती नदी किनारे बसा फैजुल्लागंज इलाका बरसात में ही नहीं हर मौसम में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चर्चा में बना रहता है। बता दें कि सरकार के बड़े-बड़े दावों के बाद भी यहां बसे लोगों को बेहतर सड़क, जलभ्रराव से मुक्ति और सीवर उफानाने की समस्या, गंदगी से छुटकारा नहीं मिल पाया है।
स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को सामने रखते हुए बताया कि सीवर की समस्या फिर आ गयी है कल कुछ लोग आये भी लेकिन वैसे ही छोड़ के चले गए बोले कि सीनीर अफसर को बोले टैब गाड़ी और टीम भेज देंगे.. ऐसे में निवासियों के लिए परेशानी बढती ही जा रही है, बड़े-बड़े दावों के बाद भी सड़क बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ है.. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.. छोटे- छोटे मासूमों की जान पर बन आई है लेकिन सरकार और प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है…
दीपक शुक्ला निवासी फैजुल्लागंज ने बताया कि सीवर समस्या इतनी बढ़ गई है कि सब ऊपर से बह रहे है कार्य होना अति आवश्यक है, लेकिन अधिकारियों की आंखो पर पट्टी बंधी है, उन्हें ये बदहाली दिखाई नहीं दे रही है। यहां रहने वाले लोग सांसद, विधायक को पत्र लिख-लिख कर हार चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई। सांसद हो या विधायक वोट लेने के समय तो इस इलाके में दिखाई दिये लेकिन उसके बाद से समस्याओं का निस्तारण कराने के लिये उन्होंने दो मिनट भी एक दिन में नहीं निकाले। कुछ इस तरह का दर्द लिये स्थानीय लोग बताते हैँ कि कितनी बार धरना-प्रदर्शन किया पर उसके बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
यह भी पढ़ें: यूपी की सियासत में मची हलचल, 2022 विधानसभा चुनाव की अभी से बनने लगी रणनीति
समस्याओं का पर्यायवाची बनी शहर की कृष्णपुरी कालोनी, सड़क नहीं, सीवर रहते चोक
इन विकट परिस्थितियों वाले कृष्णपुरी कालोनी में भी इन दिनों लोग बेहाल है। कृष्णपुरी कालोनी निकट मेहंदी लॉन में सड़क है नहीं और सीवर चोक होने से गंदगी और बदबू का अम्बार लगा हुआ है। समस्याओं का पर्यायवाची बनी शहर की कृष्णपुरी कालोनी, सड़क नहीं, सीवर रहते चोक।
विधायक से लोगों ने कालोनी में आठ सौ मीटर की सीसी रोड बनवाने की मांग की है। दीपक शुक्ला, संजय द्विवेदी उर्फ राजा भइया एडवोकेट हाईकोर्ट, हरनाम मिश्र, राज सिंह, दिलीप कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, अतुल दीक्षित, संतोष गिरि एडवोकेट हाईकोर्ट, सोनू, अंकित पाण्डेय, सुधाकर आदि लोगों ने विधायक नीरज से सीवर उफनाने की समस्या का हल निकालने की भी मांग की है।