कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से भिजवाया गया ऑक्सीजन टैंकर आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गया। ऑक्सीजन टैंकर पहुंचने से मरीजों के परिजन बेहद खुश हैं।

लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित मेदांता अस्पताल अत्याधुनिक सुविधा युक्त और अपने प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। मेदांता अस्पताल में बहुत सारे मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती है और इस दौरान ऑक्सीजन की कमी को कांग्रेस महासचिव ने महसूस करते हुए छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन टैंकर भेजा था। जो आज सुबह अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ की जनता को बड़ी राहत पहुंचाई है। ऑक्सीजन टैंकर के मेदांता अस्पताल पहुंचने के बाद उसका उपयोग भी शुरू हो चुका है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच योगी सरकार ने गरीबों को दी राहत की सांस, किया बड़ा ऐलान
उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात बेहद मायूस करने वाले हैं और इस समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह पर लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कहीं पर कोई बिस्किट बांट रहा है, कोई पानी तो कोई इंजेक्शन मुहैया करा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine