प्रधानमंत्री मोदी ने रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को महान संत रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस के आध्यात्मिक विचारों ने न केवल स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों को प्रेरित किया बल्कि पूरे राष्ट्र पर गहरा प्रभाव डाला।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक संदेश में कहा, “पूरे देशवासियों की ओर से रामकृष्ण परमहंस जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में रामकृष्ण परमहंस के गहरे आध्यात्मिक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस मां काली की दिव्य उपस्थिति के साक्षी थे और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मां काली के चरणों में समर्पित कर दिया। उनके मुताबिक, “पूरी दुनिया मां काली की चेतना से व्याप्त है और यही चेतना बंगाल के काली पूजा में दिखाई देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि रामकृष्ण परमहंस के विचारों ने स्वामी विवेकानंद जैसे महान लोगों को प्रेरित किया जिन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का पूरे विश्व में प्रचार किया। मानवीय मूल्यों के पोषक संत रामकृष्ण परमहंस का जन्म 18 फरवरी 1836 को बंगाल प्रांत स्थित कामारपुकुर गांव में हुआ था। इनके बचपन का नाम गदाधर था। पिताजी के नाम खुदीराम और माताजी के नाम चन्द्रा देवी था।

गरीब परिवार में जन्मे और औपचारिक शिक्षा की कमी के बावजूद रामकृष्ण परमहंस भारत के सबसे प्रभावशाली संतों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने आध्यात्मिकता, धर्मों की एकता और भक्ति पर जो संदेश दिए वे आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।